Kashipur News: पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने दो बाइक सवार स्मैक तस्करों को 10.47 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला पुल के पास खड़े दो बाइक सवारों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दानिश आलम निवासी बांसफोड़ान और आमिर निवासी मोहल्ला अल्लीखां बताया। 

पुलिस के अनुसार दोनों नशे के आदि हैं और बरेली से किसी अज्ञात व्यक्ति से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं और काशीपुर व कुंडा क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर स्मैक पीने का खर्चा निकालते हैं। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। 

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सीज कर दी है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल नरेश चौहान, कैलाश काला, त्रिलोक सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: एटीएम कार्ड छीनकर निकाले एक लाख रुपये, एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज