अयोध्या: दिल थामकर बैठिए, कल आ जाएंगे निकाय चुनाव के नतीजे, सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
अयोध्या/अमृत विचार। नगर निगम समेत आठों निकायों में हुए चुनाव के नतीजे शनिवार को सुबह 10 बजे तक मिलना शुरू हो जाएंगे। जनपद मुख्यालय राजकीय इंटर कालेज में मतगणना 8 बजे से प्रारंभ होगी। नगर पंचायतों में हुई जबरदस्त वोटिंग से प्रत्याशियों में उत्साह है, जबकि निगम क्षेत्र में वोटिंग कम होने से प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व निकाय चुनाव के प्रेक्षक अरुण प्रकाश ने नगर निगम अयोध्या और नगर पंचायत गोशाईगंज के मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या का निरीक्षण किया।
हिन्दू इंटर कालेज रूदौली, आरडी इंटर कालेज सोहावल, राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय मुगीशपुर तहसील मिल्कीपुर तथा तहसील सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत की मतगणना होगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारी एक घंटा पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।
मतगणना स्थल पर एक घंटे पूर्व रैंडम आधार पर मतगणना टेबल आवंटित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के प्रागंण की 200 मी की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाय कि प्रवेश पत्र धारक व्यक्तियों को छोड़कर अन्य किसी व्यक्ति को अन्दर न आने दें। सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी व्यक्ति को अस्त्र-शस्त्र लेकर मतगणना केन्द्र के प्रागंण में प्रवेश न करने दें।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
