लखनऊ न्यूज: Instagram पर छात्रा का अश्लील Video किया पोस्ट, दो बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर थाने में 11वीं की एक छात्रा ने दो बहनों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपित बहनों ने इंस्टाग्राम पर उसका अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने छात्रा को जानकारी हुई। इसके बाद छात्रा ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी। 

गोमतीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत विजयखंड की रहने वाली एक युवती (20)11वीं की छात्रा है। छात्रा ने उजरियाव निवासी आतिफा और सना के खिलाफ गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा ने दोनों ही बहनें उससे रंजिश रखती है। गत 08 मई को आरोपित बहनों ने इंस्टाग्राम आईडी पर उसका अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। कुछ देर बाद उसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जिसे देख परिचितों ने उसे जानकारी दी। 

छात्रा का आरोप है कि कई दिनों से दोनों बहनें उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहीं थी। इसके बाद छात्रा ने गोमतीनगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें;-Gyanvapi Case: High Court ने ASI को दी 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग करने की इजाजत

संबंधित समाचार