बरेली: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

फैसले की आई घड़ी, प्रत्याशियों से लेकर समर्थकों की धड़कन बढ़ी, चुनावी दंगल में कूदे 2459 प्रत्याशियों की किस्मत का खुलेगा पिटारा

बरेली, अमृत विचार : आखिरकार फैसले की घड़ी आ गई। नगर निकाय चुनाव के नतीजे ईवीएम और मतपेटियों के खुलने से आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना की शुक्रवार देर शाम तक तैयारियां की गईं। शनिवार की सुबह 8 बजे से सात जगहों पर मतगणना शुरू होगी। राउंड वार काउंटिंग के बाद परिणाम सामने आएंगे।

नगर निकाय के चुनाव में इस बार 2459 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। इसमें मेयर के 13, पार्षद पद के 520, नगर पालिका अध्यक्ष पद के 55, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 210, नगर पालिका में सभासद के 652 और नगर पंचायतों में सभासद के 1008 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। 11 मई को जिले के 1195 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ। इसमें मेयर के एक, पार्षदों

के 80, नगर पालिका अध्यक्ष के चार, नगर पंचायत अध्यक्ष के 15 और नगर पालिका और नगर पंचायत में सभासद के 292 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में 1332176 मतदाताओं में से 672513 लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार जिले में 2.69 प्रतिशत वोटिंग कम हुई।

वहीं, नगर निगम में भी इस बार 4.01 प्रतिशत मतदान गिरा है। गुरुवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को परसाखेड़ा स्थित स्ट्रांग रूम, बरेली कॉलेज समेत सात जगहाें पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मेयर और पार्षद पदों के फाइनल नतीजे 28वें राउंड की गणना के बाद आएंगे। अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नहने राम ने बताया कि मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।

प्रत्याशियों के एजेंटाें को पास जारी किए गए हैं। शुक्रवार को बरेली कॉलेज में पास वितरित किए गए। काउंटिंग कराने के लिए पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। देर शाम तक पुलिस-प्रशासनिक अफसरों तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी। यही नहीं, व्यवस्था को पारदर्शी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की नजर में काउंटिंग की जाएगी।

मेयर, पार्षद के लिए 64, निकायों की मतगणना के लिए लगीं 240 टेबल: नगर निगम में मेयर, पार्षद, नगर पालिका, पंचायतों के अध्यक्ष, सभासदों चुनाव की मतगणना के लिए 304 टेबल लगाई गई हैं। नगर निगम में 64 टेबल लगी हैं, इसमें मेयर के लिए 32 और पार्षद के लिए 32 टेबल परसाखेड़ा मतगणना स्थल पर लगाई गई हैं।

वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों में 240 मतगणना टेबल की व्यवस्था है। नगर निगम की एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों में एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, तीन सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तैनात किया गया है।

यहां होगी मेयर, पार्षद, अध्यक्ष, सभासद पदों की मतगणना: परसाखेड़ा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में 1300 ईवीएम हैं, इसमें 650 में मेयर और 650 में पार्षद पद के लिए डाले गए वोट कैद हैं। दोनों पदों की मतगणना यहीं पर होगी। नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा पंचायत की मतपेटियों को बरेली कॉलेज, नगर पालिका फरीदपुर, पंचायत

फतेहगंज पूर्वी की मतपेटियों को सीएएस इंटर कॉलेज, नगर पालिका बहेड़ी, नगर पंचायत देवरनियां, नगर पंचायत शेरगढ़, नगर पंचायत फरीदपुर, नगर पंचायत रिछा की मतपेटियों को कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी, नगर पंचायत मीरगंज, नगर पंचायत शाही एवं शीशगढ़, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की मतपेटियों को राजेंद्र प्रसाद कॉलेज मीरगंज,

नगर पालिका नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल की मतपेटियों को कृषि उत्पादन मंडी नवाबगंज, नगर पालिका आंवला, नगर पंचायत सिरौली, नगर पंचायत बिशारतगंज की मतपेटियों को डॉ. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला में बने स्ट्रांग रूम में काउंटिंग होगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: मतगणना के चलते बरेली कॉलेज रहेगा बंद

संबंधित समाचार