बरेली: मतगणना के चलते बरेली कॉलेज रहेगा बंद
बरेली, अमृत विचार : नगर निकाय की मतगणना के चलते शनिवार को बरेली कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया, जिसमें सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि कॉलेज को जिला प्रशासन ने अधिग्रहीत किया है। मतगणना के दौरान कॉलेज में भीड़-भाड़ रहेगी, जिससे महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति से अनुशासन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसके चलते शिक्षण कार्य बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: मरीजों के लिए समर्पित है नर्स का जीवन, केशलता काॅलेज और स्कूल ऑफ नर्सिंग में हुआ नर्सेस दिवस समारोह
