बरेली: मरीजों के लिए समर्पित है नर्स का जीवन, केशलता काॅलेज और स्कूल ऑफ नर्सिंग में हुआ नर्सेस दिवस समारोह
बरेली, अमृत विचार : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर केशलता काॅलेज और स्कूल ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को नर्सेस दिवस समारोह का आरंभ केशलता ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल, निदेशक डाॅ. लता अग्रवाल और गोपाल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: कई प्रत्याशियों ने नही कराया आय व्यय का लेखा, निरीक्षण नहीं कराने पर होगी कार्यवाही
संस्थान के चेयरमैन ने कहा कि मरीजों के लिए नर्स का जीवन समर्पित है। उन्होंने नर्सों के कार्य और महत्व के बारे में बताया। फ्लोरेन्स नाइटेंगिल के जीवन और उनके सेवाभाव का वर्णन किया। प्राचार्य डाॅ. प्रतिभा मनोहरम बी और उपप्राचार्या अनिता गौटलिव ने छात्र एवं छात्राओं के उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।
नर्सिंग के छात्र और छात्राओं ने रोल प्ले किया। इसमें जज की भूमिका अस्सिटेंट प्रो. आकाश मैसी और नर्सिंग ट्यूटर चित्ररेखा सक्सेना ने निभाई। बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार मिला।
संचालन एसोसिएट प्रो. ऋषभ कुमार और नर्सिंग ट्यूटर सुमन बिष्ट ने किया। प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र खंडेलवाल, नितिन सहाय, अनुप्रिया लॉयल, दीपिका थूवाल, हिमांशु पाल, अनूप सिंह, शिवानी चौहान, दीक्षा वर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार
