बरेली: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

बरेली: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

बरेली,अमृत विचार। सिरौली पुलिस ने सर्राफ की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया उसके बाद महिलाओं की निशानदेही पर जेवरात बरामद कर लिए हैं।

थाना सिरौली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु और 11,330 रूपये बरामद हुए हैं। बता दें सिरोली कस्बे में बीती 11 मई को शंकर रस्तोगी की दुकान में तीन महिलाएं सामान लेने आई थीं, इसी दौरान सर्राफा कारोबारी की नजर हटते ही महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई थी।

सिरौली पलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए ग्रुप बना लिया था, उसके बाद शहर और आसपास के इलाकों में इस तरह घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। सिरौली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों महिला मुरादाबाद की रहने वाली हैं और इससे पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं कर चुकी हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly: पूजा स्थल पर किया अवैध कब्जा, एसएसपी से शिकायत 

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार 
शाहजहांपुर: पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या, गहन पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई 20 मई को सुनिश्चित
लोकसभा चुनाव: इप्सेफ की कर्मचारियों से मतदान करने की अपील, कहा- इस प्रत्याशी को करें वोट
पीलीभीत: मुख्य डकैत की जमानत, 2 पहले से फरार....चिंता में व्यापारी का परिवार, सुरक्षा दिलाने की मांग
बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी