Bareilly: पूजा स्थल पर किया अवैध कब्जा, एसएसपी से शिकायत
Demo image
बरेली,अमृत विचार। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के निवासियों ने वहीं के रहने वाले अभियुक्तों पर वहां स्थित पूजा स्थल पर अवैध रूप से कब्जा कर बुनियाद भरने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी सदर, एसएसपी, मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप कर अवैध भरी गई बुनियाद को हटा कर अभियुक्तों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
थाना भोजीपुरा के ग्राम कलारा स्थानीय निवासियों ने बातया कि गांव में 160 वर्ग खाली जमीन है, जहां ब्रहमदेव का पूजा स्थान है। गांव के ही कुछ दबंग वहां अवैध कब्जा करना चाहते हैं। 9 मई को दबंगों ने कब्जा करने की नियत से वहां बुनियाद भरना शुरू कर दी। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस के बाद बुनियाद का काम रुक गया, लेकिन पुलिस के जाते ही दबंगों ने दोबारा बुनियाद भरने का काम शुरू कर दिया। शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी सदर, एसएसपी, मुख्य मंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप कर अवैध भरी गई बुनियाद को हटा कर अभियुक्तों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
यह भी पढ़ें- स्ट्रांग रूम में EVM कैद... मत पेटियां से सट्टे का बाजार गर्म, तोमर पर कम तो गौतम पर मिल रहा ज्यादा भाव
