Char Dham Yatra: हर रोज दो घंटे बाधित हो रही हेली सेवा, हर दिन नहीं कर पा रहे 240 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ मे हेली कंपनियों की उड़ान दो घंटे प्रभावित हो रही हैं। जिसमें 48 उड़ानें रद्द होने से 240 तीर्थयात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह है भारी निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ जा रहा वायुसेना का चिनूक हेलीकाप्टर है। 

बीते चार दिनों में 192 उड़ानें रद्द होने के साथ ही 960 तीर्थ यात्रियों की हेली बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में इन दिनों दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके लिए मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक से भारी निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचाई जा रही है। गौचर हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक चिनूक दो उड़ानें भर रहा है। इससे औसतन दस टन वजनी मशीन और लोहे व स्टील की सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Dehradun News: तय समय पर होंगे नगर निकाय के चुनाव, शहरी विकास मंत्री ने अपवाहों पर लगाया विराम

 

संबंधित समाचार