Parineeti Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई आज, प्रियंका दिल्ली पहुंचीं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के शनिवार को होने वाले सगाई समारोह के लिये तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि कपूरथला हाउस में होने वाले इस समारोह में करीब 150 मेहमान शामिल होंगे, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, सगाई समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सगाई समारोह की शुरुआत शाम पांच बजे से होगी।

इस समारोह में शामिल होने के लिए परिणीति की चचेरी बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची। गौरतलब है कि चड्ढा और चोपड़ा की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी। सगाई के लिए दोनों मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे।

संबंधित समाचार