गदरपुर: नींद की झपकी में टेंपो चालक ने खोया संतुलन, वाहन सवार युवक की मौत
गदरपुर, अमृत विचार। बिजली का सामान लेकर जा रहे एक टेंपो चालक को नींद की झपकी आने के चलते उसने टेंपो से संतुलन खो दिया। जिससे टेंपो असंतुलित होकर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि टेंपो चालक को मामूली चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी फहीम अपने टेंपो पर बिजली का सामान लादकर टनकपुर जा रहा था। टेंपो में फहीम के साथ खतौली का ही युवक रहीस पुत्र जाहिद भी सवार था। जब टेंपो सरदार नगर अंडरपास के करीब पहुंचा तो उसी दौरान टेंपो चालक नींद की झपकी आने के कारण टेंपो से संतुलन खो बैठा और टेंपो असंतुलित होकर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
टक्कर लगने से टेंपो में सवार रहीस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक फहीम मामूली चोट लगने के बाद सुरक्षित बच गया। सूचना पर एसआई महेश चंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई महेश चंद ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी।
