बरेली: पंजाब से डोडा खरीदने आए तस्कर, महिला समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच किलो मादक पदार्थ बरामद, बरेली से डोडा ले जाकर पंजाब में करते थे सप्लाई

बरेली/बिशारतगंज, अमृत विचार : पंजाब में अभी भी मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। वहां के तस्कर बरेली से माल खरीद कर ले जा रहे हैं। बरेली पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पांच किलो डोडा पोस्त, 10 हजार नकद और एक इनोवा कार बरामद की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: केसीएमटी के जॉब फेयर में चयनित हुए 104 अभ्यर्थी

पुलिस ने शुक्रवार को सूचना मिली कि पंजाब के मोहाली जिले से मादक पदार्थों की तस्कर करने वाले तस्कर क्षेत्र में एक महिला से मिलने आए हैं। जो महिला से मादक पदार्थों की खेप ले जाएंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली निवासी दलजीत सिंह (55), हरवजन सिंह (50), बिशारतगंज निवासी धर्मपाल (35) और राधा देवी (45) के रूप में हुई है।

जंगल में बनी झोपड़ी में बेचते थे डोडा पोस्त: मझगवां गांव बिशारतगंज निवासी धर्मपाल कश्यप ने भाभी राधा देवी के साथ मिलक के बहादुरगंज गांव के जंगल में एक झोपड़ी बनाई है। जहां से वह पंजाब, दिल्ली समेत अन्य स्थानों के तस्करों को मादक पदार्थों की सप्लाई करती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रामपुर रोड पर शिफ्ट होंगे बिजली के खंभे

संबंधित समाचार