बरेली: केसीएमटी के जॉब फेयर में चयनित हुए 104 अभ्यर्थी
बरेली ,अमृत विचार : खंडेलवाल कॉलेज में शनिवार को जॉब फेयर लगा, जिसमें कई नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया। फेयर में 482 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 104 अभ्यर्थी विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए। छात्रों के चयन पर शिक्षक भी उत्साहित दिखे।
ये भी पढ़ें - बरेली : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मनाया जश्न
प्रशासनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन वार्षिक पैकेज 4- 5 लाख पर हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को काॅलेज में प्रबंध निदेशक डाॅ. विनय खंडेलवाल ने चयन अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें - बरेली: रामपुर रोड पर शिफ्ट होंगे बिजली के खंभे
