बरेली : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मनाया जश्न

बरेली : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मनाया जश्न

बरेली, अमृत विचार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल कर शानदार वापसी की है।

ये भी पढ़ें -  बरेली: नगर निगम के वार्डों में बीजेपी का जलवा, 80 में से 52 सीटों पर जमाया कब्जा

प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इस बड़ी जीत को कांग्रेस के लिए संजीवनी कहा जा रहा है। नवाब मुजाहिद हसन खां ने कहा कि नगर निगम में भी पहले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन रहा है।शकील अहमद पप्पू, महेश पंडित, योगेश जौहरी, पारस शुक्ला, सर्वत हुसैन हाशमी, फिरोज खां, ऋषिपाल, प्रेमपाल, हर्षित दुबे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 13 महापौर उम्मीदवारों को 2113 वोटर्स ने नकारा, दबाया NOTA