बरेली: 13 महापौर उम्मीदवारों को 2113 वोटर्स ने नकारा, दबाया NOTA

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लोकतंत्र के इस महापर्व में 40 फीसदी वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग कर महापौर पद के उम्मीदवार को चुना। जिस समय लोग भाजपा, कांग्रेस निर्दलीय सपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए चुनाव लड़ा रहे थे, उन्हें वोट देने का काम किया। वहीं बरेली के 2113 ऐसे वोटर थे, जो न तो भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम को पसंद कर रहे थे और न ही सपा समर्थित डाक्टर आईएस तोमर को। उन लोगों ने अपने मत का प्रयोग सभी 13 उम्मीदवारों को नाकारा साबित कर नोटा का बटन दबा कर अपने मत का प्रयोग किया। 

349367 हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को 166649 वोट पड़े। कांग्रेस के केबी त्रिपाटी को 26730 वोट पड़े। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भूपेन्द्र कुमार मौर्या 3737 वोट पड़े। उनकी जमानत जब्त हो गई। बसपा के यूसुफ खान जरी वाले को 16793 वोट मिले है। उमेश गौतम की टक्कर में केवल सपा समर्थित प्रत्याशी डाक्टर आईएस तोमर नजर आए उन्होंने जरूर 1010146 वोट पाकर जरूर टक्कर दी।

यह भी पढ़ें- भाजपा खेमे में भांगड़े की धुन पर झूमे कार्यकर्ता, उमेश गौतम का माला पहना किया स्वागत

संबंधित समाचार