बरेली: नगर निगम के वार्डों में बीजेपी का जलवा, 80 में से 52 सीटों पर जमाया कब्जा

बरेली: नगर निगम के वार्डों में बीजेपी का जलवा, 80 में से 52 सीटों पर जमाया कब्जा

बरेली, अमृत विचार। बरेली नगर निगम चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर को 36 हजार से अधिक मतों से एक बार फिर हराया है।

वहीं नगर निगम के 80 वार्डों में से 52 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं निकाय चुनाव में टक्कर में चल रही समाजवादी पार्टी के महज 12 वार्डो में ही प्रत्याशी साइकिल दौड़ाने में सफल हुए हैं। वहीं पूरे दमखम से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी 11 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है।

वहीं अगर बात करें कांग्रेस पार्टी की तो उसे मात्र 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के एक प्रत्याशी ने विजय हासिल की है। वहीं असदुद्दीन अवैसी की पार्टी AIMIM के भी एक प्रत्याशी ने बरेली में अपनी पार्टी का खाता खोला है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई वार्डों में मुस्लिम चेहरों पर भी अपना दांव आजमाया था। लेकिन मुस्लिम समुदाय से जुड़े बीजेपी के एक भी प्रत्याशी पर जनता ने भरोसा नहीं जताया। वहीं विजयी पार्षद प्रत्याशियों ने जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए अपने वार्डों की जनता का आभार जताया है।

देखें पूरी सूची-

WhatsApp Image 2023-05-13 at 5.03.40 PM

WhatsApp Image 2023-05-13 at 5.03.39 PM

WhatsApp Image 2023-05-13 at 5.03.40 PM (1)

यह भी पढ़ें- बरेली: 13 महापौर उम्मीदवारों को 2113 वोटर्स ने नकारा, दबाया NOTA