बरेली: रामपुर रोड पर शिफ्ट होंगे बिजली के खंभे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे हैं बिजली के खंभे, खंभे शिफ्ट करने को लेकर लिया जाएगा शटडाउन

बरेली, अमृत विचार : बिजली विभाग रामपुर रोड पर सड़क के किनारे आ रहे बिजली के खंभों को रविवार से शिफ्ट करना शुरू कर दिया जाएगा। इसकी वजह से सीबीगंज इलाके में कई जगह पर 3 घंटे से अधिक तक बिजली गुल रहेगी। बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें - बरेली : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मनाया जश्न

शहर में सड़क चौड़कीरण में कई जगह पर बिजली के खंभे वाहन सवारों के लिए खतरा बने हुए हैं। पिछले दिनों अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने सड़क किनारे आ रहे बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराने का फैसला लिया है।

अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि सीबीगंज क्षेत्र के रामपुर रोड पर सीबीगंज उपकेंद्र से पोषित बरेली-1 फीडर के अंतर्गत बिजली के खंभे शिफ्ट किए जाने हैं। जिसको लेकर लीची बाग, रजा कॉलोनी, चंदन नगर, आनंद विहार, किला छावनी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। काम पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई को शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: नगर निगम के वार्डों में बीजेपी का जलवा, 80 में से 52 सीटों पर जमाया कब्जा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज