Lalkuan News : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री गिरकर गम्भीर रूप से घायल, इलाज जारी
लालकुआं, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर बरेली जाने वाली चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। यात्री चलती ट्रेन के पायदान में फंस गया, जिसके चलते ट्रेन लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही।
सूचना पर पहुंचे लालकुआं रेलवे सुरक्षा पुलिस के इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने घायल व्यक्ति को बड़ी मुश्किल के बाद ट्रेन का पायदान खोलकर उसे बाहर निकाला, जिसके बाद उनके द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।
यात्री की पहचान 58 वर्षीय रामपाल निवासी देवरानिया जिला बरेली के रूप में हुई है। फिलहाल, घायल की हालत गंभीर बताई जा रही।
यह भी पढ़ें- Kichcha News: भाजपा नेता व पुलिस के बीच हुई नोकझोंक, पुलिस ने सभी लोगों को कोतवाली से भगाया बाहर
