बरेली: घर के बाहर घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप

बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट क्षेत्र में एक व्यक्ति आज सुबह अपने ही घर के बाहर घायल अवस्था में मिला। इस दौरान पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके छोटे भाई को दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर का रहने वाला रघुवर सिंह रावत पुत्र राधे सिंह रावत आज सुबह अपने ही घर के बाहर घायल अवस्था में मिला। इस दौरान पड़ोसियों ने घायल अवस्था में रघुवर की होने की सूचना छोटे भाई पप्पू को दी। जिसके बाद में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में रघुवर सिंह रावत को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पप्पू ने बताया कि 9 तारीख को उसकी भाभी मंजू रावत अपने प्रेमी संजीव राठौर के साथ बच्चों को लेकर भाग गई थी और उससे पहले पति के साथ प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह उसकी भाभी मंजू उसका प्रेमी ने मिलकर चाकू से गोदकर उसके भाई रघुवर सिंह रावत की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली : व्यक्तित्व विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देगा इंफिनिटी

संबंधित समाचार