Uttarkashi News : घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार, दहशत में लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

उत्तर काशी, अमृत विचार। विकासखंड के गमरी में गुलदारों के आतंक से लोग दहशत में हैं। शनिवार देर शाम बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई। मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी।  

यह भी पढ़ें- Kotdwar News: गढ़वाल की बेटी ने यूपी की राजनीति में की एंट्री, बन गई महापौर, परिवार में खुशी

 

शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 वर्ष गांव के पास घास काटने गई थी। यहां पर गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: प्रदेश में महंगाई दर घटने के वाबजूद शीर्ष स्तर पर महंगाई, एनएसओ ने जारी किये आंकड़े