Kotdwar News: गढ़वाल की बेटी ने यूपी की राजनीति में की एंट्री, बन गई महापौर, परिवार में खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पौढ़ी गढ़वाल, अमृत विचार। गढ़वाल की बेटी के लखनऊ नगर निगम में महापौर बनने पर गढ़वाल में खुशी का माहौल है। मायके से लेकर ससुराल तक जश्न मनाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि गढ़वाल की सुषमा खर्कवाल की शादी साल 1984 में दुगड्डा के कलढुंगा निवासी प्रेमलाल खर्कवाल के साथ हुई। उनका परिवार लंबे समय से लखनऊ में ही रह रहा है। उनके निर्वाचन से यमकेश्वर के भट्टगांव, दुगड्डा के कलढुंगा स्थित ससुराल और कोटद्वार भाबर में खुशी की लहर है।

सुषमा के माता और पिता का निधन हो चुका है। सुषमा तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। एक भाई विनोद इन दिनों चुनाव प्रचार के सिलसिले में लखनऊ में ही हैं। 

उनके मेयर बनने से दुगड्डा के पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल, पूर्व पार्षद हरीश खर्कवाल, सतीश गौड़ समेत कई लोगों ने खुशी जताई है। कहा कि सुषमा खर्कवाल ने गढ़वाल का नाम रोशन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट व कई जिला न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, एक अरब से ज्यादा रुपये की हुई वसूली

संबंधित समाचार