एक सांप को मारा तो घर में घुस आया सांपों का झुंड, परिवार का रहना हुआ दुश्वार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सरेनी/ रायबरेली, अमृत विचार। एक सांप को मार डालने के बाद सांपों का पूरा कुनबा घर में घुस आएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। इस बात पर लोग  सहज भरोसा नहीं कर रहे ,लेकिन यह हकीकत है। एक परिवार का दो दिन से सांपों ने जीना हराम कर रखा है।
     
हैरान करने वाली ये घटना थाना क्षेत्र के राम गांव की है। गांव  के रहने वाले कादिर अली व उनके परिजनों की दो दिन से नींद हराम हो गई। जमीन पर निकल रहे सांपो की वजह से इस परिवार का अधिकांश समय चारपाई पर बैठने में ही गुजर रहा है। डर है कि कहीं सांपों के झुंड से पाला न पड़ जाए। इनके घर में 2 दिन में सैकड़ों सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। 

दरअसल राम गांव काल्ही के रहने वाले कादिर अली पुत्र रज्जाक अली के घर में बीते शुक्रवार की शाम सांप निकल आया जिसे ग्रामीणों ने मार डाला और फेंक दिया। लेकिन रात में घर मे सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ। जो शनिवार की शाम तक चलता रहा। इस बीच सैकड़ों सांप साबिर के आंगन व कमरों में रेंगते नजर आए।  कादिर ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी तो वह भी आंगन का नजारा देखकर सन्न रह गए। कुछ लोगों ने सांपों को घर से बाहर भी निकाला। लेकिन फिर कादिर के परिवार  को सांपों के खौफ से निजात नहीं मिली है। 

कुछ जानकारों का कहना है कि यह पानी के सांप है। जो किसी मांद में बैठे रहे है। और मौसम विपरीत होने पर बिल से निकल पड़े है। इन के काटने से नुकसान नहीं होता है। लेकिन कादिर किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। इनका कहना है कि इतने अधिक सांप कहां बैठे रहे। जबकि घर के चारों ओर बस्ती भी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में हार के बाद पार्षद ने जमकर की मारपीट, देखें Video दनादन चले लात-घूंसे   

 

संबंधित समाचार