प्रयागराज में हार के बाद पार्षद ने जमकर की मारपीट, देखें Video दनादन चले लात-घूंसे
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी निकाय चुनाव में शनिवार को जारी नतीजों के बाद कई जगह से हिंसा होने की खबरें सामने आ रही हैं। खबर प्रयागराज से है। जहां का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि हार के बाद अटाला के पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन ने सपा के जीते हुए पार्षद सरफ़राज़ से जमकर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों को थाने में बैठाया है।
बता दें कि अटाला वार्ड नम्बर 100 से पूर्व पार्षद मोईनुद्दीन 2017 में एएमआईएम से एकलौते पार्षद हुए थे। बाद में पार्टी छोड़ दी थी। 2023 के चुनाव में किसी पार्टी से टिकट नही लिया या कहा जाए कि किसी पार्टी ने टिकट नही दिया। जिसके बाद वह निर्दलीय चुनाव लड़े। मोईनुद्दीन इस बार चुनाव हार गए ।
वहीं अटाला के 100 नम्बर वार्ड से सपा प्रत्याशी सरफराज ने चुनाव जीता है। इसके पहले 20 वर्षो यानि 1989 से 2017 तक पार्षद पर सरफराज काबिज थे। सरफराज 2017 में चुनाव हारने के बाद 2023 फिर सपा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज कराई। जीत के बाद पूर्व पार्षद मोईनुद्दीन ने नवनिर्वाचित पार्षद सरफराज अहमद से विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। मोईनुद्दीन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सरफराज को जमकर पीटा। जिसके बाद सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो को थाने उठा लाई। मोईनुद्दीन ने सरफराज पर उसके घर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रयागराज में हार के बाद पार्षद ने जमकर की मारपीट, देखें Video दनादन चले लात-घूंसे pic.twitter.com/a5dckEzsND
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 14, 2023
ये भी पढ़ें - Breaking News: जालौन में सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर - Video
