हरदोई: बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने जनपद में लहराया सफलता का परचम
हरदोई। जरुरी नहीं रोशनी चरागों से ही हो शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं, इन पंक्तियों को चरित्रार्थ करते हुए आई. सी. एस. सी. कक्षा 10 एवं आई एस सी कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे बाल विद्या भवन पब्लिक बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय मेधावी छात्र छात्रों ने जिले मे परचम लहराया।
प्रबन्ध निदेशिका कीर्ति सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि आप सभी बच्चों ने पूर्व कई वर्षों से चली आ रही परम्परा को पुन: सिद्ध कर दिया है, हमे गर्व है कि मेरे विदयालय के बच्चे जिले मे विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है, एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह ने कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई तथा इसका श्रेय आप सभी छात्रों का अथक परिश्रम विद्यालय का उत्कृष्ट वातावरण, उत्कृष्ठ शिक्षकों एवं अभिवावकों को जाता है।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शिवशंकर पाण्डेय ने भी बधाई दी। विद्यालय के एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित, शोभित वाजपेई, जीशान अंसारी, दिलीप सिंह, अरुणेश मिश्र, गौरव सिंह शोभित कुमार, अल्पना वर्मा, अनूप सिंह, शशांक गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
कक्षा 10 विज्ञान वर्ग में
अमन कुमार 98.2 %
जान्हवी सिंह 96.2%
मोहम्मद अनस 93.4%
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में
शिल्पा श्री 91.5%
चित्रांश श्रीवास्तव
अम्बुज सिंह 83.75% मोबाईल
कक्षा 12 कामर्स वर्ग में
हिफ्जा मालिक 88%
कोमल गौतम 83.75%
आयुष तोमर 76% पाए।
यह भी पढ़ें:-रिश्ते पर कलंक: बांदा में दामाद ने सास को नशीला पदार्थ पिला कर किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो भी खींची
