IPL 2023 : धीमी ओवर गति के लिए नितीश राणा पर 24 लगा लाख रुपये जुर्माना, KKR के कप्तान ने दूसरी बार किया ये अपराध

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।दरअसल, नीतीश राणा की कप्तानी में आईपीएल में दूसरी बार ये अपराध हुआ है।

आईपीएल ने एक बयान में कहा, इस सत्र में धीमी ओवरगति को लेकर टीम का यह दूसरा अपराध है लिहाजा राणा पर 24 लाख रुपये और अंतिम एकादश के हर सदस्य पर छह लाख रूपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है। 

इन खिलाड़ियों पर भी लग चुका है जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। 23 अप्रैल को आईपीएल में RCB ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से संबंध‍ित गलती की। इस वजह से RCB के कप्तान विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Playoff से बाहर हुई DC, इन टीमों का भी बूरा हाल...जानिए Points Table

संबंधित समाचार