Khatima News : दो माह का वेतन न मिलने से स्वास्थ्य कर्मी भड़के, मंगलवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान
खटीमा, अमृत विचार। दो माह से वेतन न मिलने से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का सोमवार को आक्रोश फूटा, जिसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने नागरिक अस्पताल परिसर में प्रदर्शन के साथ नारेबाजी कर मंगलवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। जिसमें स्पेशल टीकाकरण सप्ताह का कार्य भी ठप रखने की चेतावनी दी।
सोमवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी नागरिक अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शन किया। महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से शुरू हो रहे स्पेशल इम्यूनाइजेशन वीक व रूटीन टीकाकरण के कार्य से अलग रहने की चेतावनी दी।
कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इसके बावजूद भी मांग पूरी न होने पर 24 मई से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी को संबोधित ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से भेजा। कर्मियों ने 4 मई को वेतन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
इस दौरान डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य डॉ. जेके पंत, एएनएम संघ की ब्लॉक अध्यक्ष कौशल्या बोरा, राजीव वर्मा, लखविंदर सिंह, पुष्कर सिंह धामी,बीना जोशी, भावना बोरा, मनोज शर्मा, जवाहर राना, गंगा जोशी, भागीरथी भट्ट, भावना जोशी आदि मौजूद थे।
