Nainital News : सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में मंगलवार को आम पड़ाव के समीप पिकअप और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि गढ़वाल निवासी युवक हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। आम पड़ाव क्षेत्र में बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई।
बाइक सवार दो युवकों में एक युवक ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चोटिल को अस्पताल में भर्ती कर दिया था। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
