बहराइच: सड़क हादसों में बालक समेत चार की मौत, सात घायल

बहराइच: सड़क हादसों में बालक समेत चार की मौत, सात घायल

बहराइच, अमृत विचार। जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसे हो गए जिसमें बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। नानपारा में ही रक्षा और बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। नानपारा बहराइच मार्ग पर अटैक करने के चक्कर में दो कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबन निवासी कुर्बान अली उर्फ फेरी (55) वर्ष पुत्र मोहम्मद हुसैन अपने साथी आरिफ (45) पुत्र मदारी निवासी  बख्तावर गांव के साथ बाइक से नानपारा सामान खरीदने के लिए आ रहे थे। कोतवाली नानपारा के ग्राम भोपतपुर तिलकराम के घर के सामने ई रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना पर ही कुर्बान अली और आरिफ की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होते ही ऑटो रिक्शा चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

ग्राम प्रधान मधुबन मोहम्मद इसराइल ने बताया कि वह नानपारा से घर जा रहे थे और रास्ते में उन्हें फोन आया कि घटना हो गई है। सूचना पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए तो देखा कि मृतक दोनों व्यक्ति उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। कोतवाली देहात के ग्राम गजपतिपुर के मजरा अनवरपुरवा निवासी आवेश (5) पुत्र नूर मोहम्मद पास में स्थित बाग में ट्राली की चपेट में आ गए। परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

कोतवाली देहात के ही कमोलिया बाजार निवासी राज कुमार (40) पुत्र परमेश्वर साहू पैदल रिसिया मोड़ गांव के पास पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ग्रामीण की हादसे में मौत हो गई। उधर नानपारा बहराइच मार्ग पर रविवार शाम को 6:00 बजे राम गांव थाना क्षेत्र के सोहरवा के पास ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। 

हादसे में एक कार पर सवार अब्दुल सफीक पुत्र अब्दुल लतीफ, हसीब अहमद पुत्र जमील अहमद, गुलफाम पुत्र सुल्तान निवासी कोतवाली नगर नजरीपुरा घायल हो गए। जबकि दूसरी कार सवार बुधई पुत्र पराग गुलहरिया राम गांव, पवन पुत्र केशव राम बेगमपुर, गोविंद प्रसाद उर्फ बादशाह पुत्र जगदीश प्रसाद, अंशु महाराज नगर चरदा जमोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच के डीपीआरओ पर शासन का चला हंटर, किया निलंबित, वजह जानकर हो जाएंगे परेशान