कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले CM हेमंत सोरेन, की विपक्षी एकजुटता पर चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देश में जारी विपक्षी एकजुटता की कवायद के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें - शिमला: 2024 में मिलेगी BSNL की 5G सुविधा: CMD

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोरेन ने ट्वीट किया, "आज नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी।" उन्होंने कहा, "मुलाकात के दौरान आदरणीय खड़गे जी के साथ वर्तमान एवं भविष्य के राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा भी हुई।" 

ये भी पढ़ें - पंजाब: जगरांव के पास सड़क दुर्घटना में 40 बच्चे घायल

संबंधित समाचार