बहराइच: नगर निकाय चुनाव में प्रचार करना पड़ा भारी, शिक्षिका निलंबित

बहराइच: नगर निकाय चुनाव में प्रचार करना पड़ा भारी, शिक्षिका निलंबित

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बलहा विकास खंड में तैनात सहायक शिक्षिका ने नगर निकाय चुनाव में सभासद प्रत्याशी का प्रचार किया था। इसका फोटो और वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने जांच करवाई। जांच में आरोप सही मिलने पर सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

जनपद के विकास खण्ड बलहा के मेहरबान नगर स्थित सिविलियन विद्यालय में सहायक शिक्षाका को सभासद का प्रचार करना महंगा पड़ गया। विकास खण्ड बलहा के मेहरबान नगर स्थित सिविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षका श्वेता सिंह एक सभासद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रही थी। जिसकी शिकायत डीएम तक पहुच गई। 

जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बीएसए अव्यक्त राम तिवारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बीएसए ने जांच में शिकायत को सही पाया। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999के नियम 7 के तहत कार्यवाही करते हुए शिक्षका को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: आंधी से फैली आग, पांच ग्रामीणों के मकान जलकर हुए राख, एसडीएम ने लिया जायजा