कोविड संक्रमित मामले 13 हजार से अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 600 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 13 हजार से अधिक हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 656 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।

इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 13037 हो गयी है और संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2100 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 116603 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1010 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : बम होने की सूचना मिलने पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया, जांच जारी 

संबंधित समाचार