अयोध्या : हनुमानगढ़ी में दर्शन से पहले रामपथ पर जूझे श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्य के बीच ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को श्रद्धालुओं को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। पवित्र नदी सरयू में स्नान से लेकर हनुमानगढ़ी तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दर्शनार्थियों ने सारी मुसीबतों को पार कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। देर शाम तक हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन हुआ।

34

ज्येष्ठ माह का मंगलवार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। बजरंगबली की आराधना व पूजा करने से सभी मनोकामनाएं सिद्ध होती हैं। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार को लोग अपना सभी कार्य छोड़कर भगवान की आस्था में लीन होते हैं। अयोध्या की हनुमानगढ़ी वही सिद्ध स्थान है जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे तो उनके साथ बजरंगबली भी आए थे, लेकिन जब राम अयोध्या को छोड़कर जाने लगे तो हनुमान जी को इसी स्थान पर विराजमान होने का आदेश दिया था। माना जाता है कि हनुमान जी महाराज आज भी इस स्थान पर विराजमान हैं। पवित्र सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में विराजमान बजरंगबली के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन-पूजन का सिलसिला हनुमंत लला की शयनकाल आरती तक चलता रहा।  नगर के अन्य मंदिरों पर भी देर शाम तक पूजन-अर्चन का दौर जारी रहा। 

जगह-जगह जाम, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

दूसरे मंगलवार को सरयू घाट से लेकर हनुमान गढ़ी तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। हर चौराहों पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी रही, लेकिन अयोध्या में चल रहे रामपथ निर्माण कार्य के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों जगह पर हुई खुदाई के कारण वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। हनुमान गढ़ी चौराहे से श्रृंगार हाट तक सड़कों के किनारे मोटरसाइकिलों की लंबी कतार लगी रही। इस बीच पैदल चलने वालों लोगों को भी दिक्कतें हो रही हैं।

ये भी पढ़ें - बस्ती : अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

संबंधित समाचार