Haldwani News : लोक निर्माण विभाग को मिला हैड़ाखान मार्ग निर्माण का जिम्मा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने हैड़ाखान मार्ग निर्माण का जिम्मा लोनिवि का सौंप दिया गया है। अब लोनिवि सड़क निर्माण को वन भूमि हस्तांतरण की औपचारिकताएं पूरी करेगा। मानसून शुरू होने में एक माह का समय बाकी है। अभी प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा नहीं गया है। ऐसे में सड़क बनने के आसार नहीं दिख रहे हैं। नतीजा, 200 से अधिक गांवों का संपर्क टूट जाएगा और शहर आने के लिए कई किमी की पैदल दूरी तय करनी होगी।

काठगोदाम थाने से 2 किमी आगे हैड़ाखान सड़क आपदा और भूस्खलन से नष्ट हो गई थी। इस सड़क पर पहाड़ टूट कर गिर गया था। सड़क का ¼ हिस्सा खाई में समा गया था। इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से 200 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया था। वहीं, सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब के लिए भी यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग के बंद होने से काश्तकार व ग्रामीणों को 10-15 किमी की पैदल दूरी तय करना मजबूरी होती है। हैड़ाखान सड़क को लेकर नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य ने भी धरना दिया था। 

बाद में भू-वैज्ञानिकों के साथ-साथ बीआरओ ने भी यहां का स्थलीय निरीक्षण किया था। बाद में जिला प्रशासन ने मलबा निस्तारित कर सड़ को सुचारू कर दिया था। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी इस मार्ग की मरम्मत व निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी मांग उठाई थी। हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने इस सड़क के निर्माण का जिम्मा लोनिवि को सौंप दिया है। लोनिवि इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर केंद्र को ऑनलाइन भेजेगा। जहां सभी शर्तें व मानक पूरे होने के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। 

वन विभाग की मानें तो सड़क निर्माण में 418 हरे पेड़ों पर आरी चलेगी और 10 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि का हस्तांतरण होगा। केंद्र से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल अब यह प्रस्ताव लटकता दिखाई दे रहा है। फिलहाल बारिश का सीजन शुरू होने में अब सिर्फ एक माह का समय शेष है ऐसे में फिलहाल यह सड़क का निर्माण होने के आसार नहीं है।  

यह भी पढ़ें- Nainital News : मल्लीताल अंडा मार्केट पार्किंग में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष

संबंधित समाचार