Kashipur News : रिटायर्ड बीडीओ की पत्नी की हत्या की जांच तेज, हिरासत में दस लोग
काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम धनौरी में आम के पेड़ से लटके मिले रिटायर्ड बीडीओ की पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह से खून निकलने पर मौत की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के बाद महिला की हत्या मानकर पुलिस ने जांच तेज कर दी। मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई थी।
बता दें कि सोमवार को ग्राम धनौरी स्थित एक आम के बाग में पेड़ पर रिटायर्ड बीडीओ की 60 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई थी। उधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर आम के बाग की ओर जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिये हैं। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। अब हत्या की पुष्टि हो गई है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
यह भी पढ़ें- Ramnagar News : एक शाम मां के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन
