हल्द्वानी: एसटीएच से रौलागधेरा पेयजल लाइन से मिलेगा 5 हजार लोगों को पानी

हल्द्वानी: एसटीएच से रौलागधेरा पेयजल लाइन से मिलेगा 5 हजार लोगों को पानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसटीएच से रौलागधेरा ( पीलीकोठी ) तक पेयजल लाइन का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जल संस्थान के एई प्रमोद पांडे ने बताया कि 10 साल पुरानी लाइन को बदलकर लगभग 3 किलोमीटर लंबी नई पेयजल लाइन का निर्माण 1.99 करोड़ से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि योजना से 5 हजार की आबादी को पानी उपलब्ध होगा। बताया कि दिसंबर में योजना पर काम शुरू किया गया था जिसमें अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है। बताया कि योजना में 10 इंच, 8 इंच, 6 इंच और 2 इंच की लाइनें बिछाई गई हैं जिनको पुराने कनेक्शनों से जोड़ा जा रहा है। योजना में मेन लाइन का काम पूरा हो गया है अब कनेक्शन जोड़ने का काम किया जा रहा है।