बरेली: बच्चों और ग्रामीणों को टीबी रोग से बचाव के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के मेडिकल लैबोरेटरी विभाग ने मंगलवार को बिथरी चैनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ ग्रामीणों को टीबी रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया।

असिस्टेंट प्रो. एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट निधि सिंह ने डाट्स, टीबी की मुफ्त दवा और पोषण आहार मिलने की जानकारी दी। दो हफ्तों से ज्यादा खांसी होने पर बलगम की जांच कराने के लिए प्रेरित किया। बीएससीएमएलटी के 6 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को एमडीआर टीबी के बारे में बताया। प्रधानाचार्य नरेश, शिक्षक सनी पटेल और आकांक्षा अवस्थी ने आयोजन में सहयोग किया। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नौजिया ने आभार जताया। बीआईयू की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने समाज को जागरूक करने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढे़ं- बरेली: बीएड के स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप, नोडल अधिकारी से की शिकायत

 

संबंधित समाचार