बरेली: बीएड के स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप, नोडल अधिकारी से की शिकायत

बरेली: बीएड के स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप, नोडल अधिकारी से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। शहर के एक प्राइवेट कॉलेज में पड़ने वाले बीएड के स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह मुड़िया अहमद नगत स्थित कॉलेज में  बीएड के छात्र हैं। उन्होंने कहा हमारा कॉलेज महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली से संबद्ध है तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा अनुमत है। 

कॉलेज में परीक्षा फॉर्म जमा करने के नाम पर अंधाधुंध धांधली हो रही है, पैसे जमा न करने पर विद्यार्थियों को प्रैक्ट्रिकल एग्जाम में फेल करने की धमकी दी जा रही है। रेगुलर जाने वाले बच्चों से 60% से कम उपस्थिति होने पर 5000, 10000, 15000 रुपए वसूले जा रहे हैं और आंतरिक परीक्षा के नाम पर 500 रुपए प्रति विषय वसूले जा रहे हैं। जो बच्चे अमीर घरों से ताल्लुक रखते हैं या किसी से सिफारिश लगवा रहे हैं। उनसे पैसे नहीं वसूल रहे हैं और जो बच्चे गरीब घर से हैं,  किसान के बच्चे हैं उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं तथा भेदभाव किया जा रहा है। पैसे जमा न करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी दी जा रही है। वह सभी विद्यार्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, यदि किसी भी विद्यार्थी के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कॉलेज की होगा। इस मामले में छात्रों ने नोडल अधिकारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद दिल्ली से शिकायत की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: हज पर जाने वाले जायरीन का स्वास्थ्य विभाग करा रहा टीकाकरण