दिनेशपुर: जैविक खाद से तैयार भिंडी की बाजार में मांग बढ़ी    

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दिनेशपुर, अमृत विचार। सब्जियों के बढ़ते दामों को देखते हुए क्षेत्र का किसान जैविक खाद से भिंडी की खेती कर रहा है। इस कारण बाजार में भिंडी की सब्जी के खरीदार बढ़ने लगे हैं। 

दिनेशपुर के ग्राम चरनपुर निवासी राम अवतार सिंह भूमिहीन किसान हैं। वह परिवार के साथ भूमि को ठेके पर लेकर धान, गेहूं व लाही की खेती कर रहे थे। फसलों पर दैवीय आपदा के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब उन्होंने जैविक खाद से सब्जियों की खेती में आलू, प्याज, मटर, मिर्च, टमाटर व भिंडी की खेती शुरू की है। इसके साथ ही लौकी, सीताफल, तुरई, करेला, परमल एवं अन्य सब्जियों की खेती शुरू कर रहा है।

उसका कहना है कि कम समय में अधिक पैदावार के साथ सही मूल्य मिल रहा। राम अवतार सिंह ने बताया कि गदरपुर, दिनेशपुर, कालीनगर, छत्तरपुर, बंगालीमोड़, चक्कीमोड़, गूलरभोज, हरदासपुर व जाफरपुर के अलावा बाजपुर व रुद्रपुर क्षेत्र के बाजारों में भी भिंडी की मांग बढ़ने से पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। बाजारों में 40 रुपये प्रति किलो तक भिंडी बिक रही है। उनके द्वारा 30 रुपये किलो में बेचने से मांग बढ़ गई है। वह बाजारों में भिंडी की पूर्ति नहीं कर पा रहे। 

 

 

संबंधित समाचार