बाराबंकी : भाई को नौकरी व पीएफ का पैसा दिलाने के लिए बहन ने किया अश्लील प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । बंद टावर को शुरू कराने पहुँची पुलिस व आसपास के लोगों की आंखे खुली की खुली तब रह गयी जब बहन ने भाई को पुनः टावर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी व पीएफ का पैसा दिलाने के लिए अश्लील प्रदर्शन कर घंटो हाईप्रोफाइल ड्रामा किया। जानकारी पाते ही एसडीएम सीओ थाना प्रभारी महिला पुलिस बल के साथ पहुंचकर घंटों प्रयास के उपरांत मामला शांत कराया। वहीं पर टावर के अंदर घायल पड़ी महिला को पुलिस ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ उपचार के लिए सीएचसी रामनगर भेजा।

पुलिस के मुताबिक थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम गोबरहा स्थित कोढिया तालाब के निकट वोडाफोन का टावर स्थापित है। जिसपर काफी समय से संदीप ओमप्रकाश वंदना शीतल मंजू ने जबरदस्ती कब्जाकर नेटवर्क व्यवस्था बदहाल कर रखी थी। बाबूरावत ने टावर के जगनेटर इंजन में डीजल डलवाने के लिए पहुंचा तो उक्त लोगों ने मारपीट कर गाली गलौज कर पैसों की मांग की। जिस के संबंध में कंपनी द्वारा इन लोगों के विरुद्ध बीते 11 मई 2023 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मंगलवार को पुनः बन्द पड़े टावर को शुरू कराने के साथ विवेचना के लिए विवेचक उप निरीक्षक श्रीनाथ मिश्रा पहुंचे तो देखा कि टावर का गेट बंद था और अंदर से महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही थी जिस पर तत्काल उप जिलाधिकारी तान्या पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह को सूचना दी गई।

सूचना पाते ही दल बल के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा टावर के गेट बन्द था जिसे तोड़कर अंदर पहुंचे जहाँ पर शीतल पत्नी संदीप अर्धनग्न घायल अवस्था मे पड़ी थी। जिसे महिला पुलिस कर्मियों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां पर उपचार जारी है। वहीं पर संदीप की बहन मंजू ने अश्लील प्रदर्शन करते हुए कहा कि मेरे भाई की नौकरी कंपनी वालों ने छीन ली है उसे दोबारा सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के साथ बकाया पीएफ का पैसा भी दिया जाए। जिसको लेकर मेरे भाई ने कई प्रार्थना पत्र दिए है। कंपनी के कर्मचारियों ने नेटवर्क व्यवस्था शुरु कराया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कार्यों में देरी पर लगेगा पांच लाख जुर्माना

संबंधित समाचार