सीतापुर: गन्ने से लदा ट्रक पलटने से दबी किशोरियां, तीन घायल और एक की मौत

सीतापुर: गन्ने से लदा ट्रक पलटने से दबी किशोरियां, तीन घायल और एक की मौत

अमृत विचार, तालगांव, सीतापुर। गन्ने से लदा ट्रक पलटने से सड़क किनारे टहल रही किशोरियां दब गई। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और तीन किशोरियां घायल हैं। घायल किशोरियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बिसवां और विधायक बिसवां निर्मल वर्मा भी पहुंचे। वहीं दो जेसीबी से गन्ना हटाकर बचाव कार्य किया गया और गन्ने के नीचे दबी 13 वर्षीय किशोरी का शव निकाला गया।

बता दें कि हादसा कोतवाली तालगांव इलाके की लहरपुर बिसवां मार्ग पर न्यामूपुर कला गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक ओवर लोड गन्ना लदा ट्रक लेकर मिल की ओर जा रहा था तभी रास्ता भटक गया और वह खराब ड्राइविंग भी कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि रोज की तरह किशोरियां सड़क किनारे टहलने निकली थी। अचानक ट्रक भरभराकर उनके ऊपर पलट गया। जिससे किशोरियां उसके नीचे दब गईं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देख लिया और और चिल्लाने लगे। जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया और कुछ लोगों ने हाथ से बचाव कार्य शुरू कर दिया। 

वहीं जेसीबी से गन्ना हटाने पर मुफीदा (13) पुत्री निसार बुरी तरह कुचल चुकी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहनाज (17) पुत्री समद व पूजा ( 13) पुत्री मोलहे व गांव के निवासी पुन्ना की रिश्तेदार 25 वर्षीय हसीना निवासी नेपाल दबी हुई थी। उन्हें निकाला गया और अस्पताल भेजा गया है। देर रात 9 बजे तक गन्ने का ट्रक खड़ा नहीं किया जा सका था। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना के बाद ड्राइवर और खलासी दोनों फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:- अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 9 लोगों की मौत, CID ने शुरू की जांच