हरदोई: फेरे लेने से पहले दुल्हन ने शादी से फेरा मुंह

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन के घर वालों के आगे जोड़े हाथ, फिर भी नहीं बन सकी बात

अमृत विचार, हरदोई। दूल्हा धूमधाम से बारात ले कर आया, द्वारचार हुआ, लेकिन फेरे लेने से पहले दुल्हन ने शादी से इंकार क्या किया कि दूल्हे के सारे अरमान हवा-हवाई हो गए। वहीं दूल्हे के घर वालों ने बात बनाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार गई। नतीजतन दूल्हा और दुल्हन के बीच पुलिस को दखल देना पड़ा। उसके बाद सुलह हुई और दोनों एक रास्ते पर चलने के बजाय अलग-अलग रास्ते पर चल पड़े।

बताया गया है कि फर्रुखाबाद ज़िले के जजौरा बुज़ुर्ग थाना कम्पिल निवासी कुंवरपाल सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह के बेटे की शादी लोनार थाने के रामापुर छैया के अमरेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह की बेटी के साथ तय थी। सोमवार को बड़े धूमधाम से बारात पहुंची। द्वारचार हुआ। उसके बाद बाकी रस्मों की तैयारी हो रही थी। उसी बीच दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।

दुल्हन के इस फैसले को सुनते ही दूल्हा हैरान हो गया। उसके सारे अरमान हवा-हवाई हो गए। दूल्हे के पिता कुंवरपाल सिंह ने बात बनाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई बात नहीं बनी तो अगले दिन मंगलवार को दूल्हा थाने पहुंच गया। वहीं दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी। उसके बाद दोनों के बीच लेन-देन वापस हुआ और दोनों ने अपनी-अपनी राह पकड़ ली। इस मामले की इलाके में काफी चक-चक मची हुई है।

ये भी पढ़ें:-  हरदोई: इंटर के साथ IIT-JEE MAINS में अर्जित किये 87 प्रतिशत अंक, परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल

 

संबंधित समाचार