प्रभास ने जारी किया फिल्म Adipurush का नया पोस्टर, दिखाया हवा में उड़ते हुए पवनपुत्र हनुमान का शक्तिशाली अवतार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि उनके साथ हनुमान का किरदार देवदत नागे निभा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CsTFEwYPpMS/

 प्रभास ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने संकट मोचन बजरंगबली का विशाल रूप दिखाया है। 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में पवनपुत्र हनुमान को अपने शक्तिशाली अवतार में हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है। 

जबकि प्रभास उनकी पीठ पर सवार होकर अपने धनुष से निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन दिया, "मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा।

यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर...
आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 2डी, 3डी,आईमैक्सजैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:- 'City of Dreams' सीजन 3 वेबसीरीज का प्रसारण जल्द, प्रिया बोलीं- मैं अभिनेत्री के रूप में खुद को फिर से खोज रही हूं

संबंधित समाचार