लखनऊ में वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन , ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में चल रहा था इलाज

लखनऊ में वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन , ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में चल रहा था इलाज

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी समेत देश के चर्चित वकीलों में शुमार वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार सुबह हॉस्पिटल में निधन हो गया। जिलानी को तकरीबन छह महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से उनकी सेहत लगातार गिरती चली गई। बीते एक हफ्ते से उनकी हालत काफी खराब थी। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संस्थापक रहे थे। इसके आलावा वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी रहे। जिलानी ने यूपी के अपर महाधिवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई थी।

जफरयाब जिलानी 74 वर्ष के थे। जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिलानी का पार्थिव शरीर उनके राजधानी स्थित आवास पर लाया जा रहा है। जहां कई बड़े नेता और देश -प्रदेश के गणमान्य लोगों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।       

ये भी पढ़ें -Atiq-Ashraf Murder : लाई डिटेक्टर व नार्को टेस्ट के बाद तीनों शूटर्स उगलेंगे कई राज

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से भेंटकर लिया आशीर्वाद 
लखीमपुर-खीरी: आपके एक वोट से अजय मिश्रा सांसद ही नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री- पंकज सिंह
डीआरएम ने किया लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड का निरीक्षण, रेलवे ट्रैक रखरखाव को बेहतर करने के दिए निर्देश
लखीमपुर-खीरी: घनश्याम हत्याकांड...पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
Loksabha Election 2024: लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव को लेकर जारी करेंगे निर्देश