काशीपुर: हत्या कर साक्ष्य छुपाने को पेड़ से लटकाया था मुन्नी का शव

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

 पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज 

कुछ संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी 

काशीपुर, अमृत विचार। आम के पेड़ पर मुन्नी देवी का शव लटकाकर आत्महत्या करार देने का प्रयास किया गया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। साथ ही पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार देर रात तक पुलिस की चार टीम आरोपियों तक पहुंचने का अलग-अलग स्तर से प्रयास करती रहीं। मुन्नी देवी के पुत्र नागेंद्र कुमार यादव की ओर से दी गई तहरीर में बताया कि 15 मई को सुबह उनकी मां मुन्नी देवी चारा काटने के लिए खेत पर गई थीं।

जब काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं आई तो परिवार वालों ने छानबीन की। कुछ देर बाद देखा कि उनकी मां का शव भगवंतपुर स्थित एक बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। उनके सिर और मुंह पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने हत्या करके उनके शव को पेड़ से लटका दिया है।

साक्ष्य छुपाने के लिए हत्या की घटना को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया गया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या और हत्या कर साक्ष्य छुपाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

हत्या के पीछे पुलिस दो एंगलों पर काम रही है। मंगलवार रात को एएसपी, सीओ व पुलिस की अन्य चार टीम मामले का खुलासा करने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है। जल्द ही मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।