Haldwani News : जल्द ठीक होगी डिजिटल एक्स-रे मशीन, समस्याओं से मिलेगी निजात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन जल्द ही ठीक हो जाएगी। एक-दो दिन में मशीन का पार्ट्स हल्द्वानी पहुंच जाएगा। मशीन के चालू होने मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। एसटीएच में मरीजों की सुविधा के लिए दो एक्स-रे मशीन लगी हैं। जिसमें एक डिजिटल तथा दूसरी पुरानी तकनीक पर आधारित है। 

करीब डेढ़ माह पूर्व चलते-चलते डिजिटल मशीन का पार्ट्स फूंक गया। जिसे बदलने के लिए कंपनी को कहा गया, लेकिन पार्ट्स उपलब्ध नहीं हो पाया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कंपनी ने पार्ट्स को कोरियर कर दिया है। उम्मीद है कि एक-दो दिन के अंदर पार्ट्स हल्द्वानी पहुंच जायेगा। जिसके बाद मशीन चालू हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Khatima News : अभिभावकों के धरने को पूर्व सैनिकों ने भी दिया समर्थन, NCERT पुस्तकें लागू करने की उठाई मांग