रामनगर: नहरों के किनारे अतिक्रमण हटाने की मुनादी से लोगों में हड़कंप    

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। सिंचाई विभाग द्वारा नहरों के दोनों ओर लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मुनादी नगर एवं ग्रामीण अंचलों में किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। कई लोगों को सिंचाई खंड द्वारा नोटिस भी जारी किए गए हैं।

नोटिस में नहरों अथवा उसके किनारे किए गए कच्चे पक्के निर्माण को स्वयं तोड़ने की चेतावनी देने के साथ ही कहा गया है कि यदि खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमणकारी से कार्रवाई के दौरान होने वाले खर्च की वसूली की जाएगी। मुनादी किये जाने से नहरों के किनारे बसे कई परिवार घबरा कर सड़कों पर जमा हो गए।

बता दें कि सिंचाई नहरों के किनारे कई लोगों के कच्चे पक्के मकान हैं। जगह-जगह लोगों ने नहर के ऊपर स्लैब डालकर अपने घरों को आने जाने का रास्ता भी बनाया हुआ है। इन लोगों का कहना है कि वह 50 साल से गुजर बसर कर रहे हैं। अब उनके भवनों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा जा रहा है। सिंचाई विभाग के ईई तरुण कुमार बंसल का कहना है कि अतिक्रमण हटाये जाने की विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। शासन स्तर से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश हैं।

संबंधित समाचार