Almora News : मारपीट कर नगदी छीनने का लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। थाना सोमेश्वर क्षेत्र के बयाला खालसा निवासी खीम सिंहने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने और चार हजार रुपये छीनने की तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस को दी तहरीर में खीम सिंह ने कहा है कि कुछ दिनों पहले गांव के एक विवाह समारोह में गांव के ही नंदन सिंह ने अपने साथियों ललित सिंह, हर्षित नेगी व अमन कैड़ा आदि के साथ मिलकर उनकी बुराई तरह पिटाई कर दी और उन्हें मरणासन्न स्थिति में छोड़कर सडक पर छोड़ दिया और उनके जेब में रखे चार हजार रुपये भी छीन लिए। 

मारपीट के दौरान उनकी पसलियां टूट गई। जबकि कई अन्य जगहों पर भी चोंटे आई। जिस कारण उन्हें उपचार के दौरान हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें- Almora News : टैंकरों से भी नहीं मिल पा रहा पानी, बिजली कटौती बनी सबसे बड़ी समस्या