वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस: खानपान का रखें ध्यान, नहीं बढ़ेगा गर्भवतियों का बीपी
बरेली, अमृत विचार। अगर आपको सिर, छाती में दर्द, थकान, सांस लेने में दिक्कत, ज्यादा पसीना आना और घबराहट होने जैसी दिक्कत हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें, क्योंकि ये हाइपरटेंशन के लक्षण हो सकते हैं। विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर बुधवार को करेली पीएचसी की अधीक्षिका डॉ. शुचिता ने मरीजों को यह जानकारी दी। बताया कि गर्भवतियों को खास तौर पर खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि बीपी की समस्या न हो।गर्भवती और सामान्य मरीजों का बीपी और शुगर की जांच भी की गई।
234 गर्भवतियां मिलीं उच्च रक्तचाप से ग्रसित
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि उच्च रक्तचाप से पीड़ित लगभग आधे लोग अपनी स्थिति से अनजान हैं और केवल एक-तिहाई उपचार पर हैं। 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को अपना ब्लड प्रेशर जरूर चेक करवाना चाहिए। बताया कि विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों पर 429 नियमित टीकाकरण सत्र लगे। जिसमें 234 गर्भवतियों में उच्च रक्त चाप पाया गया। जिन गर्भवतियों में हाइपरटेंशन पाया गया है, उन्हें 19, 16 व 24 तारीख को सीएचसी पर बुला कर उपचारित किया जायेगा। इन तारीखों पर हर माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पिकअप के साथ तीन पशु तस्करों को पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज
