अमेठी : अधजले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

अमेठी : अधजले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

अमृत विचार, अमेठी । कोतवाली क्षेत्र जायस के गांव खरौली में सप्ताह भर पूर्व परिजनों से परेशान होकर युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। शरीर का अधिकतर हिस्सा उस समय बुरी तरह से झुलस गया था। बुधवार की दोपहर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जायस क्षेत्र गांव खरौली निवासी जगप्रसाद प्रजापति का इकलौता बेटा जितेंद उर्फ गबडू था। करीब डेढ़ दशक से जगप्रसाद सऊदी अरब (विदेश) में रह रहा था। जगप्रसाद की पत्नी बेटी व बेटों के साथ घर पर रहा करती थी। जितेंद्र इकलौता बेटा होने की वजह से परिवार का दुलारा था। जितेंद्र कई प्रकार के नशे का आदी था। जिसे लेकर परिजन हमेशा चिंतित रहते थे। लेकिन लाड-प्यार की वजह से उसके नशे पर नियंत्रण रख पाना परिवार के बस में नहीं था। इन्ही सब विवादों से ग्रसित जितेंद्र सप्ताह भर पहले पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी। उस समय जितेन्द्र बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए रायबरेली ले गए थे। लेकिन शरीर का अधिकतर हिस्सा बुरी तरह जल जाने की वजह से गंभीर अवस्था देख डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया था। बुधवार की दोपहर में लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पैतृक निवास पर नहीं पहुंचा था। परिजनों ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : दलित महिला ने प्रधानाचार्य पर लगाया यौन शोषण का आरोप