गोरखपुर : सैलून संचालक को जबरन गाड़ी में बैठाकर लगाए दो इंजेक्शन, भागकर बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां एक सैलून संचालक को जबरदस्ती कुछ लोगों ने कार में बैठा लिया और उसे दो इंजेक्शन लगा दिया। घबराया युवक किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा। सैलून संचालक ने मेडिकल कॉलेज में अपनी जांच भी कराई है जिसमें रिपोर्ट सामान्य आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार पिपराइच इलाके के जंगल धूसड़ निवासी मनोज कुमार शर्मा की पादरी बाजार में हेयर सैलून है। आरोप है कि मंगलवार की शाम सात बजे एक परिचित कार से पहुंचे। उनके बुलाने पर पास गया तो कार में बैठा लिया। कार में दो लोग और मौजूद थे। कार दुकान के सामने खड़ी कर बातचीत करने लगे। इसी दौरान कार में बैठे युवक ने दाहिने हाथ में इंजेक्शन लगा दी। पीड़ित ने बताया कि हाथ में दर्द होते ही कार का दरवाजा खोलकर कूद गए। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में जांच में स्थिति सामान मिली। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत शाहपुर थाने में लिखित रूप में दी है। 

ये भी पढ़ें - रायबरेली : बहला-फुसलाकर किशोरी को भगाया , वापसी के लिए मांग रहा फिरौती

संबंधित समाचार